इंटक ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया आयोजन
जमशेदपुर;झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय के दिशा निर्देश पर आदित्यपुर कॉलोनी से सटे बाबा आश्रम,बनता नगर,और कुलुपतंगा क्षेत्र में इंटक नेत्री और समाजसेवी श्रीमती मीरा तिवारी और यूथ इंटक के युवा नेता श्री अंजनी कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के लिए रोजगार से संबंधित ट्रेनिंग और कैपेसिटी बिल्डिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमे महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स और मसालों की कटिंग करना,वजन करना,कितनी मात्रा में समान डालना है और किस तरह वजन करके पैकेट में पैक करने है।इन सभी बातों की ट्रेनिंग दी गई।इस प्रोग्राम में ऐसी महिलाएं शामिल हुई जिनकी आर्थिक स्थिति कोरोना काल में काम छूट जाने से बहुत ही दयनीय हो चुकी हैं ऐसे में इंटक द्वारा इन्हे रोजगार से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और आगे भी विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह का ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी रहेगा। इस प्रोग्राम में मुख्य प्रशिक्षक श्री सुधीर प्रसाद,टी आर एफ लेबर यूनियन के सहायक सचिव श्री अंजनी कुमार,सत्यप्रकाश राय,मीरा तिवारी,नूतन झा,बसंती देवी,लवली देवी,मंजू देवी,संगीता,अनिता,
अमृता देवी मौजूद रही।