रंगीलो फागण के लोकगीतों से राजस्थानी रंग में रंगा साकची धालभूम क्लब
मायुमं सुरभि शाखा के रंगारंग कार्यक्रम में मंत्री बन्ना व सांसद विधुत हुए शामिल
जमशेदपुर। साकची धालभूम क्लब में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित रंगीलो फागण कार्यक्रम में पूरा माहौल राजस्थानी रंग में रंगा हुआ था। राजस्थानी वेश-भूषा में आये लोगों एवं राजस्थानी गीत-संगीत के कारण ऐसा लग रहा था जैसे मिनी राजस्थान उतर आया हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विधुत वरण महतो एवं सम्मानित अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं उनकी पत्नी सुधा गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया उपस्थित थे। उद्घाटनकर्ता के रूप में झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल मौजूद थे। अतिथियों द्वारा संयुक्त दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का उद्घाटन किया गया। स्टील सिटी सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने स्वागत उदगार में संस्था द्धारा किये गये कार्याे की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने किया। कोलकाता की स्पर्श टीम के कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृतिक पर होली के गीत-संगीत एवं नृत्य (घूमर, कालबेलिया, राजस्थानी फोक सोंग्स) प्रस्तुत कर कुछ ऐसा रंग जमाया कि श्रोता कार्यक्रम समाप्ति का नाम ही नहीं ले रहे थे। हर प्रस्तुति के बाद कलाकारों का अंतिम प्रस्तुति कहना और श्रोताओं की ओर से एक ओर प्रस्तुति की मांग राजस्थानी गीतों के प्रति उनकी दिवानगी को जाहिर कर रही थी। नृत्यों के साथ-साथ लोकधुनों और लोकगीतों ने भी खूब समां बांधा। एक के बाद एक प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मन मोहा। स्थानीय कलाकार मोनु शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को झुमाया। राजस्थानी लोक रंगों से सजे कार्यक्रम के दौरान सत्र 2021-22 में शाखा को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से दिए गए सहयोग हेतु समाज बंधुओ एवं युवा साथियों को सम्मनित किया गया। साथ ही नवनिर्वाचित मारवाड़ी महिला मंच की प्रांतीय अध्यक्ष काशीडीह निवासी मंजू खंडेलवाल को भी सम्मनित किया गया। अंत में कार्यकम संयोजिका निधि अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर सबने राजस्थानी व्यंजन का आनन्द लिया। यह रहा मुख्य आकर्षणः- कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थानी व्यंजनों की चोखी ढाणी, होली धमाल गीत, झूले, खेल, ऊंट की सवारी, मेहँदी, सेल्फी कार्नर, टैटू, हाई टी, सर्वश्रेष्ट राजस्थानी ड्रेस हेतु महिलाये/जोड़ी एवं सिंगल पुरस्कार, लक्की ड्रा, गो सेवा, राजस्थानी नृत्य, फूलो की होली, समाज के विभूतियों/सहयोग कर्ताओ का सम्मान, बच्चो के लिए गेम जोन, राजस्थानी पगड़ी, खटिया में हुक्का का आनंद आदि था। इनका रहा योगदानः- कार्यकम के सौजन्यकर्ता राजकुमार चंदुका, आभूषण ज्वेलर्स, चंदुलाल भालोटिया चैरिटेबल ट्रस्ट, अरुण बाकरेवाल, अशोक चौधरी, संजय देबुका, कमल अग्रवाल, प्रेम गोयल, रामेश्वर भालोटिया, शंकरलाल सिंघल, अशोक गोयल, अशोक मोदी, राजेश पसारी, बालमुंकद गोयल, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, प्रदीप अग्रवाल (जादूगोड़ा), बिमल गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुशील अग्रवाल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से समाज के गणमान्य ओमप्रकाश रिंगासिया, उमेश शाह, संतोष अग्रवाल, अरुण गुप्ता, समेत शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, सचिव कविता अग्रवाल, सदस्य विनीता नरेडी, ममता अग्रवाल, उषा चौधरी, पिंकी केडिया, मुस्कान अग्रवाल, रूचि बंसल, ज्योति अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।