FeaturedJamshedpur

वर्कर्स कॉलेज के एलुमिनाई के अनोखे प्रयास के तहत “ओपन एयर लाइब्रेरी” का शुभारंभ

जमशेदपुर। वर्कर्स कॉलेज के महाविद्यालय प्रांगण में एक अनोखे प्रयास के तहत छात्रों को समर्पित “ओपन एयर लाइब्रेरी” जैसे नए पहल का शुभारंभ कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार पाणी द्वारा किया गया। मालूम हो कि यह अनोखा प्रयास महाविद्यालय के पूर्ववर्ती पास आउट छात्रों द्वारा किया गया है। पूर्ववर्ती छात्रों ने नाम एवं विभाग न बताने की शर्त पर सैकड़ों किताबें डोनेट की। जिसमें मुख्य रुप से महापुरुषों की जीवनी, विश्व प्रसिद्ध भाषणों का संग्रह, अध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य संबंधी पुस्तकें, प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकें एवं ज्ञानवर्धक पत्रिकाएं इत्यादि डोनेट किए। इस “ओपन एयर लाइब्रेरी” के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की पुस्तकों से इतर नई प्रेरणादायक ज्ञानवर्धक पाठ्य सामग्रियां सहजता से अध्ययन हेतु उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी महालिक ने कहा कि यह जमशेदपुर के महाविद्यालयों में इकलौता महाविद्यालय है जहां “ओपन एयर लाइब्रेरी” जैसे नए अवधारणा की विकास की गई । इस पुनीत कार्य हेतु सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button