FeaturedJamshedpurJharkhand

तीनप्लेट स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 219 बालक बालिकाओं का चयन

जमशेदपुर। तीनप्लेट स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची के सौजन्य एवं पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के तीसरे दिन अब तक के सर्वाधिक 219 बालक/ बालिकाओं ने शिरकत किया जिनमें 88 बालक और 32 बालिकाओं ने सफलतापूर्वक निर्धारित बैटरी टेस्ट की स्पर्धाओं में भाग लिया। इसके अलावा पूर्व घोषित प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के तीसरे दिन बैडमिंटन और वॉलीबॉल के चयनित प्रतिभागियों के लिए विशेष कौशल परीक्षण टेस्ट लिया गया जिसमें बैडमिंटन के कुल 17 और वॉलीबॉल के 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज संपन्न हुए विभिन्न स्पर्धाओं में कुल 149 बालक बालिकाओं ने बैटरी टेस्ट और विशेष कौशल परीक्षण में सफलतापूर्वक भाग लिया । आज के जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों- डुमरिया, मुसाबनी ,घाटशिला, पोटका , पटमदा , जमशेदपुर और बोडाम के उत्साही बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाग लिया। खेल विशेषज्ञ के रूप में बैडमिंटन, वॉलीबॉल में सुप्रभात पंडा, जय कांत प्रसाद सिंह और अमन लकड़ा ने और डे बोर्डिंग प्रशिक्षिका हैंडबॉल- पूनम राय ने योगदान दिया ।आज के चयन प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जिला खेल संयोजक एसके शर्मा, शासकीय विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक/ शिक्षिकायें, नेहरू युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम के छ: स्वयंसेवकों के अलावा अंतरराष्ट्रीय पूर्व एथलीट एन सी देव, तकनीकी अधिकारी जहाँ आरा बेगम, डब्ल्यू रहमान, नितिन कुमार , कमलेश कुमार ठाकुर, अमित मुखर्जी जिला खेल विभाग से नवीन कुमार, ऋषिकेश बारिक, अजय कुमार और मनोज कुमार ने विशेष योगदान देते हुए सफल बनाया।
कल दिनांक 24 फरवरी 2022 को प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के चौथे व अंतिम दिन एथलेटिक्स और फुटबॉल खेल से जुड़े बैटरी टेस्ट के उपरांत चयनित खिलाड़ियों का विशेष कौशल परीक्षण होना है जिसमें प्रत्येक खेल के लिए विशेष रूप से 3-3 टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button