FeaturedJamshedpur

मानगो दाईगुटू में चालक ने लोगों पर ट्रक चढ़ाने का किया प्रयास

जमशेदपुर। मानगो दाईगुट्टू स्थित केला गोदाम में केला खाली करने आए छः चक्का ट्रक ने बिजली की तार को तोड़ा और जब लोगों ने मना किया तो तेज रफ्तार में उनके ऊपर ट्रक चढ़ाने का प्रयास करते ड्राइवर भागा। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताई अपनी जानलेवा समस्या बताई । स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक दिन छः चक्का ट्रक में ओवरलोड करके केला गोदाम में आता है जिसके कारण बिजली के तार टूटते और आपस में टकराते हैं जिसके कारण घरेलू उपयोग के समान जल जाते हैं इसके साथ ही तार टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती है साथ ही बिजली का झटका लगने का डर बना रहता है बार-बार मना करने में भी केला गोदाम वाले दबंगई दिखाते हैं आज प्रातः 9:00 बजे छःचक्का ट्रक में ओवरलोड करके केला गोदाम में आया जिसके चलते बिजली का तार टूट गया और जब स्थानीय लोगों ने मना किया तो ट्रक चालक ने मना कर रहे युवकों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग खड़ा हुआ । मौके में पहुंच कर भाजपा नेता विकास सिंह ने समस्या को जाना और स्थानीय लोगों के साथ मानगो थाना जाकर केला गोदाम के मालिक के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया ।विकास सिंह ने कहा कि दिन में छः चक्का गाड़ी का प्रवेश पूरी तरह बंद है उसके बाद भी दिन में छःचक्का गाड़ी से ओवरलोड करके केला गोदाम में लाना बड़ा आश्चर्य की बात है किसके सह में यह कार्य किया जा रहा है यह जांच का विषय हैं स्थानीय लोगों ने कहा की घनी आबादी के बीच केला का गोदाम होना कहीं ना कहीं खतरे को आमंत्रण देता है दिनभर बड़ी गाड़ी से केला का आना जाना सकरी गली में लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। मानगो थाना में मुकदमा कराने में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अभिषेक कुमार ,विकास साहू, सतीश सिंह, हिमांशु गिरी ,चंदन कुमार, पंकज केडिया ,गोरख पंडित,गोलू कुमार, दीपक कुमार, अमित सिंह ,पी.एन मुखर्जी, प्रिंस सिंह ,मोनू पांडे, मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button