FeaturedJamshedpur

नामदा बस्ती जीता सिंह रोड नंबर 5 की नरकीय स्थिति से लोग त्रस्त

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय क्षेत्र में विकास का काम बहुत ही तेजी से हो रहा है। इसके बावजूद कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर समस्या अभी भी बरकरार है, जिसका जीता जागता उदाहरण गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती रोड नंबर 5 जीता सिंह बागान क्षेत्र की है। यहां की स्थानीय निवासी बलजीत कौर ने बताया इस सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और स्थानीय लोग इस गंदगी से और बेकार सड़क से त्रस्त है।

इस सड़क के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय विधायक सरयू राय के लोगों से की थी लेकिन अब तक कोई निवारण नहीं हो सका। बलजीत कौर ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए जिला उपायुक्त सूरज कुमार को भी मांग पत्र सौंपा गया फिर भी सड़क की स्थिति जैसे की तैसी पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि अब वह सीधे तौर पर यहां के विधायक सरयू राय से मिलकर सड़क निर्माण की मांग करेंगी।

Related Articles

Back to top button