FeaturedJamshedpurJharkhand

तीनप्लेट स्टेडियम में चार दिवसीय प्रशिक्षुओं का खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय -रांची के सौजन्य एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में राज्य एवं जिला स्तरीय आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण शिविरों में रिक्तियों के आधार पर नामांकन के लिए नव प्रशिक्षुओं के खेल प्रशिक्षण हेतु , जमशेदपुर के तीनप्लेट स्टेडियम में आज से चार दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2021-22 का शुभारंभ हुआ ।इस प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभावान 137 बालक और बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।जिसमें बालक वर्ग में कुल 55 और बालिका वर्ग में कुल 11 सफल प्रतिभागियों ने प्रतिभा चयन के सभी मानदंडों को पूरा करते हुए सफलतापूर्वक भाग लिया। मौके पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में आए अन्य बच्चे ओवर एज या अंडर थे, वहीं कुछ बच्चे जानकारी के अभाव में दूसरे जिलों से आए थे जो इस प्रतिभा चयन में अहर्ताओं को पूरी न करने के कारण चयन प्रतियोगिता से वंचित रहे। इस चैयन प्रतियोगिता में बैटरी टेस्ट के स्कोरिंग के आधार पर ही बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा । जिसके बाद चयनित ( बालक /बालिका) खिलाड़ियों को दूरभाष से सूचित कर उनके इक्षित खेल के अनुसार दूसरे दौर के स्किल टेस्ट के लिए आयोजन के तीसरे एवं चौथे दिन विशेष रुप से सूचित किया जाना है ।प्रथम चरण के जिला स्तरीय प्रतिभा चयन को पूरा करने वाले कुशल 20 बालक एवं 20 बालिकाओं को राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन हेतु चयनित किया जाना है। यह प्रतियोगिता आवासीय(हॉकी एवं तीरंदाजी को छोड़कर) एवं डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों मे प्रशिक्षुओं के चयन हेतु भी आयोजित किया गया है। जिला खेल पदाधिकारी श्री रोहित कुमार ने अपील किया कि शेष बचे 3 दिनों में भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे चयन के लिए आएं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला के सभी योग्य बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हो। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की उम्र सीमा 10 से 12 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है तथा 01-2-2010 से 31-01-2012 के बीच जन्म तिथि होनी चाहिए।

ये है Battery Test

वजन-अधिकतम 35 किलोग्राम

• ऊंचाई-अधिकतम 124 से 153cm

30 Mtr. Slyfing Start

•6×10 mtr. shuttle run

•medicine Ball throw

• Vertical Jump

. 800 mtr. Run

आवश्यक दस्तावेज

•आधार कार्ड, नगर निगम/पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र

• दो पासपोर्ट साईज फोटो (अद्यतन

चयन प्रतियोगिता के लिए विशेष जानकारी हेतु खेल संयोजक श्याम किशोर शर्मा 8789568536 एवं अजय कुमार मो0 नं0-7979080025 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button