BiharFeaturedJamshedpurJharkhand

नालंदा बिहार शरीफ में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं पार्टी का विस्तार हुआ

पटना। नालंदा बिहार शरीफ में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर संगठन का विस्तार भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नालंदा जिला अध्यक्ष राजू पासवान जी किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रभारी पूर्व एमएलए श्री अनिल चौधरी जी एवं लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका बीनू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव एडवोकेट अन्नपूर्णा कुमारी, तथा अन्य प्रदेश वरीय पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहा केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस जी पर आस्था रखते हुए डॉ स्मिता शर्मा एवं उपेंद्र यादव जी के अध्यक्षता में दर्जनों की संख्या में पुरुष, महिलाएं पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डॉ स्मिता शर्मा बिहार की भ्रमण कर रही हैं इनके अध्यक्षता में सैकड़ों महिला पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुकी हैं। डॉ स्मिता शर्मा अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की ताकत होती है सभी को मिलकर माननीय श्री पशुपति पारस जी के हाथों को मजबूत करना है। उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने बताया।

Related Articles

Back to top button