FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो उलीडीह आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो अपने निधि से बनवाएंगे चार कमरे

जमशेदपुर। मानगो के उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में सौंदर्यीकरण और ग्रीन लगाकर सुरक्षात्मक कार्यों का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया । विद्यालय प्रांगण में पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत आदिवासी परंपराओं के अनुसार खाट में बैठा कर उनके पैर धोकर किया गया । आदिवासी परिधान पहने विद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर सांसद का स्वागत किया। कार्यक्रम के बारे में स्कूल समिति के सक्रिय सदस्य सह भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया स्कूल का प्रांगण खुला रहने के कारण मवेशी सहित असामाजिक तत्वों एवं गंदगी का जमवाड़ा कक्षा के सामने लगा रहता था बरामदे में स्थानीय लोग खेलकूद करते थे जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को असुविधा होती थी। विद्यालय की असुविधा को देखते हुए विद्यालय समिति के सदस्यों ने अपने निजी खर्च से बरांडे में ग्रिल लगाकर सुरक्षात्मक कार्य किए साथ ही नए सत्र में कोविड-19 के बाद विद्यालय खुलने पर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के स्वागत के लिए विद्यालय का रंगारोंगन कर अपने निजी खर्चे से किया। विद्यालय के सचिव श्री समेश्वर मुर्मू ने बताया कि विगत वर्ष दसवीं की परीक्षा में 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और 19 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । जिससे विद्यालय के ऊपर स्थानीय लोगों का भरोसा बढ़ गया और सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी विद्यालय में दाखिला लिए हैं। अगर कोविड-19 के बाद अगर पूरी तरह विद्यालय खुल जाएगा तो सभी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए कमरे कम पड़ जाएंगे । विद्यालय की व्यवस्था देख सांसद विद्युत वरण महतो काफी प्रभावित हुए और उन्होंने घोषणा किया कि सांसद निधि से चार कमरे जल्द विद्यालय प्रांगण में बनाए जाएंगे जिससे आने वाले दिनों में विद्यार्थियों का दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो । आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय वैसे जगह में स्थित है जहां रोज कमाने खाने वाले अधिकांश लोग रहते हैं जो अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम के प्राइवेट स्कूल में पढ़ा नहीं पाते वैसे बच्चों को नाम मात्र के शुल्क लेकर शिक्षा दी जाती है समिति के लोग स्वयं आकर विद्यालय में प्रत्येक दिन साफ सफाई करते हैं । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शांति माझी ने ज्ञापन देकर सांसद विद्युत वरण महतो को विद्यालय में सरकारी अभाव से हो रही कमी से अवगत कराया । कार्यक्रम में विद्यालय को सुचारू रूप से तन मन धन लगाकर चलाने वाले सभी सदस्यों का विद्युत वरण महतो ने सौल भेंट कर स्वागत कर इस नेक काम के लिए धन्यवाद दिया । आज के इस उद्घाटन सह सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, सोमेश्वर मुर्मु, कैलाश बिरुवा,सुरेंद्र प्रसाद, अमरिंदर पासवान, प्रोफ़ेसर यू पी सिंह, सरजू वास्के, गोमिया सोए , शांति माझी , विमल दास ,अनिल बिरुवा,मडी बांद्रा, दुर्गा चरण बारी ,मधुसूदन गोप, योगेंद्र हांसदा, प्रेम बांद्रा, सरस्वती मरांडी, डॉ अनिल सिंह, घनश्याम शर्मा, संतोष गोराई, राकेश लोधी ,जीतू गुप्ता, अजय लोहार ,छोटेलाल सिंह, बबुआ सिंह, पवन राय, सुशील शर्मा, गंगा प्रसाद साहू ,प्यारेलाल साह,भारती देवी, विवेक सिंह ,राजपूत राहुल यादव, शीतल रजक, दुर्गा दत्ता ,मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button