चाईबासा। युवा कांग्रेस के सांगठनिक के चुनाव के बाद कांग्रेस भवन चाईबासा में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा की अध्यक्षता में सांसद सह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा ,युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोल्हान प्रमंडल प्रभारी कुलदीप कुमार रवि की गरिमामयी में उपस्थिति में जिला युवा कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे जिला में ही नहीं पूरे देश में युवाओं मतदाताओं की जनसंख्या सबसे ज्यादा है और युवाओं को युवा कांग्रेस संगठन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ते हुए पूरे जिला में युवा कांग्रेस को एक मजबूत संगठन बनाने की आवश्यकता है। कोल्हान प्रमंडल के प्रभारी कुलदीप कुमार रवि ने कहा कि युवा कांग्रेस को जिला में आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें और अगली कार्यकारिणी बैठक से पहले जिला कमेटी एवं विधानसभा कमेटी का गठन कर लें ।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा ने सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की जिस प्रकार युवा काँग्रेस के सांगठनिक चुनाव में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और हम सभी को प्रदेश कमेटी जिला कमेटी और विधानसभा कमेटी में काम करने का मौका दिया यह वाकई काबिले तारीफ है और अभी हम सभी को जिला, विधानसभा, प्रखंड एंव पंचायत स्तर तक के युवाओं के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है आज भी जिले में युवाओं के लिए रोजगार की काफी समस्या है इसलिए आवश्यकता है कि हम युवा कांग्रेस संगठन की ओर से युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर कैसे उपलब्ध हो इस पर युवाओं के साथ चर्चा-परिचर्चा करें ।बैठक में संसद सह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सह कोल्हान प्रमंडल प्रभारी कुलदीप कुमार रवि ,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल राय ,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव साजन सिंह ,प्रदेश महासचिव शिवकर बोयपाई , प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, जिला उपाध्यक्ष संदीप देवगम ,सदर विधानसभा अध्यक्ष नरंगा देवगम, चक्रधरपुर विधानसभा अध्यक्ष मुंगालाल सरदार ,जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, मझगांव विधानसभा उपाध्यक्ष बसंत सामड, सदर विधानसभा उपाध्यक्ष जितेंद्र गोप, पूर्व जिला अध्यक्ष दीनबंधु बोयपाई, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ,सन्नी रोबर्ट अंथोनी, हिमांशु नाग, महेश गोप, साकारी दोंगो अजीत कांडेयांग, रूपेश पूर्ति,कपिल हेम्ब्रोम, जितेंद्र गोप आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Articles
मुंबई की वह रात खुनी और धुंधली..
November 26, 2024
नशाखोरी
November 26, 2024