अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को जल्द मिलेगा मोक्ष वाहन : मिथलेश श्रीवास्तव
जमशेदपुर। मंगलवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (दिल्ली पंजीकृत)जमशेदपुर महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक माननीय सरयू राय जी से मुलाकात किया इस मौके पर कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने समाज की ओर से एक मोक्ष (अंतिम यात्रा ) वाहन प्रदान करने कि मांग विधायक जी से की। इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक माननीय श्री सरयू राय ने समाज के जिला अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव सहित पूरे प्रतिनिधि मंडल को तुरंत मौके पर ही यह आश्वस्त किया कि उन्हें जल्द से जल्द अपने फंड से एक मोक्ष (अंतिम यात्रा) वाहन प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर माननीय विधायक सरयू राय ने पूरे कायस्थ समाज को यह आश्वस्त किया कि उनके हर सुख दुख और हर समाजिक कार्यों में भी उनका हर संभव सहयोग पूरे कायस्थ समाज को प्राप्त होता रहेगा।
प्रतिनिधिमंडल में पवन कुमार लाल, सुरेंद्र प्रसाद ,संजय कुमार सिन्हा, डॉ पुष्पा श्रीवास्त, सुनील सहाय, श्रीमती रितिका श्रीवास्तव, नीना श्रीवास्तव गौरव कुमार वर्मा, अमित श्रीवास्तव एवं अखिलेश श्रीवास्तव थे।