FeaturedUttar pradesh
खुलेआम हो रहा है तालाब मे कब्जा नही हो रहा कोई रोकथाम
नेहा तिवारी
प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरवल गांव में तालाब मे लोग कब्जा कर रहे हैं लेकिन उसकी तरफ किसी की नजर नही जा रही है आखिर खुलेआम हो रहे तालाब मे कब्जा कब होगा रोकथाम इसके प्रति कौन उठायेगा आवाज यह सवाल लोगो को काफी परेशान कर रहा है बिरबल गांव के पूर्व प्रधान के घर के सामने वो तालाब है 10 साल प्रधान होने के बावजूद जब वो आवाज नही उठाये तो अब कौन उठायेगा । क्या इसके प्रति कोई कार्यवाही होगी या फिर ऐसे ही कब्जा होता रहेगा इस बात को लेकर गांव में काफी चर्चा है लेकिन इसके प्रति कार्यवाही के लिए कोई आगे नही आ रहा है इस तालाब मे मनरेगा का कार्य भी शुरु किया गया था लेकिन कुछ ही दिनो बाद वहा नाली और बारिश के पानी भर गया अब वहा कोई कार्य नही होता है।