जम्मू तवी एवम जालियांवाला बाग ट्रेन शुरू करने की मांग पर सिख समाज ने धरना दिया
जम्मू तवी नहीं चालू की गई तो रेलवे ट्रैक जाम करेंगे : शैलेन्द्र
जमशेदपुर। कोविद 19 काल से बंद जम्मू तवी एक्सप्रेस 18101/18102 एवं जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन 18103/ 18104 अभिलंब शुरू करने की मांग पर झारखंड के सिख समुदाय की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया। इसे समर्थन देने झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी भी पहुंचे और धरने में शामिल हुए।
इस मौके पर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कोल्हान क्षेत्र में बसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के यात्री पिछले 2 सालों से अपने गांव घर को नहीं जा सके हैं। अब जबकि भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा कई ट्रेनें शुरू की जा चुकी है परंतु टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस एवं टाटानगर अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को शुरू नहीं किया जाना दुर्भाग्य जनक है। उनके अनुसार जम्मू तवी एक्सप्रेस रोजाना चलती थी और हजारों लोग इसमें पिछले 50 साल से सफर करते रहे हैं। यदि इस ट्रेन को अविलंब शुरू नहीं किया गया तो सिख समुदाय अन्य सभी समुदाय को साथ लेकर रेलवे ट्रैक जाम करेगा।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि वह स्थानीय यात्रियों की भावनाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे और झारखंड सरकार की ओर से भी रेलवे मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड को अनुरोध पत्र लिखा जाएगा।
तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेल मंत्रालय को यात्रियों की जरूरतों को समझते हुए अविलंब ट्रेन चालू करना चाहिए क्योंकि आर्थिक रूप से यह ट्रेनें वायबल रही है।
इस्पात नगरी में किसान आंदोलन का सफल नेतृत्व कर चुके मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि ट्रेन नहीं चालू होने पर सभी की सामूहिक भागीदारी से संवैधानिक तरीके से आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, बीजेपी युवा नेता सतबीर सिंह सोमू, भारतीय जनतंत्र मोर्चा नेता कुलविंदर सिंह पन्नू, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला, प्रधान दलबीर सिंह, प्रधान बलवंत सिंह, प्रधान राम किशन सिंह, प्रधान लखविंदर सिंह, प्रधान जगजीत सिंह गांधी, प्रधान अमरजीत सिंह, प्रधान रंजीत सिंह, जत्थेदार कुलदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला नेता कमलजीत कौर गिल, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा के प्रधान सुखजीत कौर, चेयर पर्सन दलबीर कौर, चेयर पर्सन कमलजीत कौर, लक्खा कौर, बलजीत कौर, रविंदर कौर, सुरिंदर कौर, हरजिंदर कौर, रमनजीत कौर, अमरजीत कौर, सुखवंत कौर आदि शामिल थे।