FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh
अधिकार अपराध समाधान संस्था के व्दारा वीर शाहिदो को दी गयी श्रद्दांजलि
नेहा तिवारी
प्रयागराज – पुलवामा 14 फरवरी 2019 मे 40 वीर शाहिदो को नमनः करते हुए अधिकार अपराध समाधान संस्था के द्वारा सभी वीर जवानो को श्रद्दांजलि की गयी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकी हमले मे शाहिद सभी सीआरपीएफ के सभी जवानो को भावभीनी श्रद्दांजलि । ईश्वर से शाहिद जवानो के आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनो को यह आघात शाक्ति प्रदान कर घायलो को स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। और उन 40 वीर शाहिदो को नमनः करते हुए श्रद्दांजलि अर्पित करते हैं।