FeaturedJamshedpurJharkhandUttar pradesh
चुनाव को देख शंकरगढ पुलिस ने छेडा़ वाहन चेकिंग अभियान
नेहा तिवारी
प्रयागराज- शंकरगढ प्रयागराज विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस चौकन्नी हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित व झेत्राधिकारी 12 विमल किशोर मिश्रा के निर्देशन मे शंकरगढ पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। दुपहिया और चार पन
पाहिया वाहनो पर विशेष नजर रखी। चार पाहिया वाहनो की जहा डिग्गी खुलवाकर चेक की गई तो वही बाइक पर सवार लोगो की तलासी ली गयी। अचानक लगे चैकिंग अभियान से खासा हड़कंप मच गया ।शंकरगढ़ मे प्रमुख चौराहो पर चैकिंग होता देख कयी बाइक सवार रास्ता बदलकर निकलने को मजबूर हुए। पुलिस टीम के साथ सक्रिय रहे। शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सपन्न कराने के लिए शंकरगढ़ पुलिस लगातार अपना काम कर रही है।