मानगो से कार चोरी को लेकर भाजपा नेता सिटी एसपी से मिले
जमशेदपुर। भाजपा नेता विकास सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी केशव प्रसाद जसवाल चोरी हुई ब्रेजा कार के बारे में सिटी एसपी को मामले की जानकारी दिया।मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी केशव प्रसाद जसवाल की ब्रेजा कार गाड़ी 15 जनवरी को उनके आवास से उन्हें कैद कर चोरी हो गई थी पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है लगभग एक महीने बीत गए स्थानीय प्रशासन के द्वारा आश्वासन और भरोसा के अलावा कुछ नहीं मिला । एक महीने बीत गए पर अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ना तो अपराधी का पता चला और ना ही कार का । पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है पूरा परिवार भय के साए में जी रहा है क्योंकि चोरी करने आए चोरों ने लोहे के कुंडे से बाहर के दरवाजे बंद करके केशव प्रसाद जसवाल उनके परिवार को कैद कर दिया था । फिर बड़ा गेट का ताला तोड़ आसानी से कार लेकर भाग गए पूरा मामला सीसीटीवी में दिख रहा है इसके बावजूद भी मामले का उद्भेदन ना होना चिंता का विषय हो गया है। सिटी एसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द मामले को वेतन किया जाएगा और गाड़ी की बरामदगी की जाएगी आज एसपी से मिलने मुख्य रूप से विकास सिंह केशव प्रसाद जसवाल, सत्य प्रकाश जयसवाल ,सरोज जसवाल ,डॉक्टर अनिल सिंह, विभूषण सिंह, ब्रह्मानंद जसवाल, राम सिंह कुशवाहा, अजय लोहार ,जीतू गुप्ता ,विजय ओझा, राकेश लोधी, संदीप शर्मा मुख्य रूप से प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।