FeaturedUttar pradesh
आगामी चुनावी के मद्देनजर डीएम व एस एस पी व्दारा ज्वाइण्ट विजिट, ब्रीफिंग एंव निरीक्षण किया गया।
थाना क्षेत्र का भ्रमण एंव निरीक्षण किया गया। चुनाव रजिस्टर का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए गये
नेहा तिवारी
प्रयागराज। सक्रिय अपराधियों के रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। कुल 8 अपराधी लिस्टेड पाए गये। कुछ अपराधियों पर कार्यवाही कम है जिन पर कठोर कार्यवाई के निर्देश दिये गयें
सभी को यह निर्देश दिया गया कि निम्नलिखित 7 प्रकार के असलहे / उपकरण लेकर सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी जरुर चलेंगे।
जैसे- विडियो कैमेरा, लाउड हेलर, डै़गन लाइट, रस्सा, गैस गन मय रबर बुलेट, लाठी डंडा, अन्य एंटी रायट गियर (दंगा निरोध उपकरण।
इसके आलावा हर गांव गली मुहल्ले से 10 – 10 संभ्रान्त व्यक्तियों के मोबाइल नंम्बरो की सूची बनाये ताकि समय पर काम आए।