FeaturedJamshedpurJharkhand

संस्कार भारती चाईबासा के सदस्यों ने दी स्वo लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

तिलक कुमार वर्मा चाईबासा: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद के बाद पूरे भारत को अपूर्णिय क्षति पहुंची है।देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला से जाने जानी वाली लता मंगेशकर का निधन हो गया है। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड से जुड़े दिग्गजों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है। संस्कार भारती चाईबासा के द्वारा चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक के समीप लता जी को श्रद्धांजलि दी गई । संस्कार भारती चाईबासा की अध्यक्ष डॉ शशिलता जयसवाल ने कहा लता दीदी को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनकी आवाज अमर है वह जहां कहीं भी हो हमेशा हमारे दिल में रहेंगी और उनकी आत्मा को शांति मिले। सदस्य रुमेला घोष ने कहा की हमेशा से उनके गाने उनकी सुरीली आवाज में सुनते आ रहे हैं उनकी आवाज के लिए यह रिसर्च भी हुआ कि इतनी उम्र में भी उनकी आवाज इतनी सुरीली है इनके हर तरह के सॉन्ग सुनना पसंद है। शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी शिवलाल शर्मा ने कहा कि उनके हर एक गाने दिल में बसते हैं उनके जितना गाना अब तक किसी ने नहीं गाया यह एक रिकॉर्ड है। जो कि हमारे देश के लिए बड़ी गर्व की बात है। इस मौके पर संस्कार भारती की अध्यक्ष डॉ शशि लता जयसवाल, रुमिला घोष, सुष्मिता चटर्जी, सृष्टि दास, रूमा अंबस्ट, उर्मि पॉल, अनूप खत्री और शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी शिवलाल शर्मा एवं अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button