झारखंड में रहने वाले सिख को अनुसूचित जाति का दर्जा मिले : बलजीत कौर
जमशेदपुर। झारखंड मे रहने वाले सिख समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिले। इस संबंध में गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती जीता सिंह बगान की रहने वाली बलजीत कौर ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। डीसी को सौंपा ज्ञापन में बलजीत कौर ने कहां की पंजाब सरकार द्वारा सिख धर्म मे मान्यता प्राप्त मजहबी को झारखंड में भी अनुसूचित जाति का सरकार मान्यता दे ताकि जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में उन्हें सहायता मिल सके। उन्होंने पत्र में लिखा है कि झारखंड में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा था। इसलिए बिहार से झारखंड को अलग राज्य दिलाया गया। ताकि उनको सरकार द्वारा अधिकार मिल सके। झारखंड आंदोलन में कई आंदोलनकारी वीरगति को प्राप्त हुए। सैकड़ों परिवार आर्थिक तंगी से जूझ और भी जूझ रहे हैं। झारखंड राज्य बने 21 साल हो गए लेकिन अभी तक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियो के लोगों को झारखंड सरकार द्वारा अधिकार नहीं मिल सका है। इसलिए झारखंड को बिहार से अलग कराया गया ताकि यहाँ के लोगों को उनका अधिकार मिल सके । पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मजहबीं को झारखण्ड में भी मान्यता प्रदान की जाय और स्थानीय जॉच के आधार पर जल्द से जल्द अनुसूचित जाति श्रेणी में जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए ।