FeaturedJamshedpur
सीपी समिति मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन
जमशेदपुर। जमशेदपुर के केबल बस्ती स्थित सीपी समिति मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर सभागार में माता की प्रतिमा अधिष्ठापित की गई। स्कूल के शिक्षकों एवं उच्च कक्षाओं के छात्रों की सहभागिता से पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, परमानंद कौशल, के.सावित्री, अमित कुमार सिंह, संगीता श्रीवास्तव, जगदेव साहू, देवनारायण साहू,मोहन कुमार, बेदू बाई, सालिक दास देवांगन, रेमन कुमार, ओमप्रकाश साहू, श्याम दास, नागश्री सामद, त्रिलोचन कौर, हीरा दास, रीता शर्मा, दीक्षा साहू, निर्मला कौर, सोनिया साहू, सरस्वती साहू सहित अन्य मौजूद रहें।