FeaturedJamshedpur
सरजमदा में विधायक मंगल कालिंदी ने किया पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन
जमशेदपुर। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा अंतर्गत जमशेदपुर प्रखण्ड के उत्तरी सरजमदा पंचायत में दशरथ के घर से पावल होरो के घर तक पथ निर्माण कार्य का उदघाटन किया।
मौक़े पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत हूं। क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हुए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है और ससमय पूर्ण करके उनका उद्घाटन भी किया जा रहा है ताकी लोगों को उनका लाभ मील सके।
मौके पर उपस्थित मिथुन चक्रवर्तीकार्य सकाविजय माहाली, छोटे मांझी, मटकू दा,अमर टुडू, राकेश चक्रवर्ती, मानिक महतो, कन्हैया पांडे, नितिन हासदा, विकास स्वर्णकार एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।