FeaturedJamshedpur

मानगो सहारा सिटी नाबालिक बलात्कार कांड में दिलचप्स मोड़ आया : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। मानगो सहारा सिटी नाबालिग बलात्कार कांड मामले पर दिलचस्प मोड़ आ गया है। एक ओर मामला जमशेदपुर के सक्षम न्यायालय सुनवाई पर है तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली ने इसी मामले पर अपनी जाँच को एक बार फिर से तेज़ कर दिया है। पुरे मामले मे अबतक न्यायालय स्तर पर आये ताज़े अपडेट पर आयोग के अन्वेशन अधिकारी जीतू साकिया ने मानवाधिकार कार्यकर्त्ता मनोज मिश्रा से दूरभाष पर इस मामले मे समस्त अपडेट मांगते हुए पुरे मामले पर अपना मंतव्य देने का आग्रह किया है। मनोज मिश्रा ने मामले से जुड़े सम्पूर्ण डिटेल देते हुए बताया कि जमशेदपुर के सक्षम न्यायालय द्वारा मामले पर तीन गिरफ्तार अभियुक्तो को उम्र कैद की सजा सुना दी गयी है। मामले मे शामिल अन्य को सीआरपीसी की धारा 319 के तहत आरोपी भी बनाया है, जो शहर के काफ़ी प्रभावी लोगो मे शुमार है। मनोज मिश्रा ने मामले पर अपना मंतव्य देते हुए आयोग से आग्रह किया है कि चुकि मामले मे अन्य आरोपी काफ़ी प्रभावी तथा खाखी खादी गठजोड़ है, अतएव पुरे मामले को निष्पक्ष जाँच के लिए सीबीआई के पास भेजनें हेतु सिफारिश की जानी चाहिए। उन्होने आयोग से मामले को सीबीआई जाँच के लिए भेजे जाने हेतु केंद्र सरकार से सिफारिश करने का अनुरोध करते हुए अपना मंतव्य प्रस्तुत किया है।

Related Articles

Back to top button