FeaturedJamshedpur

बजट आमजनों के आशा एवं आकांक्षा के अनुरूप, बजट में वर्तमान के साथ भविष्य के समस्याओं के समाधान का प्रयास: प्रेम झा

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट पूर्ण रूप से आमजनों के आशा अनुरूप है। बजट में 80 लाख सस्ते घरों को देने की योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का एलोकेशन किया है और इसका बड़ा फायदा गांवों और सब-अर्बन इलाकों पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा शहरी इलाकों में भी अफोर्डेबल हाउसिंग को सुलभ बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इसका फायदा जरूरतमंद जनता को मिलेगा। प्रेम झा ने कहा कि आम बजट 2022 ऐसे समय में पेश किया गया है, जब अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के झटके से तेजी से उबर रही है। साथ ही, बजट में कृषि क्षेत्र के लिए कई स्वागत योग्य घोषणाएं की गई है। यह एक नए और समृद्ध, डिजिटल और शक्तिशाली भारत का बजट है।जिसमें बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 35 फीसदी से ज्यादा की राशि बढ़ाई गई है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Related Articles

Back to top button