FeaturedJamshedpur

बजट भाजपा के कॉरपोरेट सहयोगी के लिए : बाबर खान

जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान ने कहा बजट किसके लिए? देश की गरीब जनता के लिए,या भाजपा के सहयोगी कॉरपोरेट्स के लिए? भारत की वित्त मंत्री ने भारत देश में जहां 5 करोड़ से अधिक बेरोजगार बैठे हैं,60% श्रम शक्ति के पास काम नहीं है, 23 करोड़ से अधिक लोग ग़रीबी के गर्त में डूब चुके हैं और भारतीय रुपया एशिया की सबसे निम्न मुद्रा बन चुकी है बजट में मानवीय दृष्टिकोण की ज़रूरत थी बजट देश हित के विपरित है।

Related Articles

Back to top button