FeaturedJamshedpur
शोभा सहाय ट्रस्ट ने गालूडीह दारीसाई बस्ती में निशुल्क चिकित्सा शिविर
जमशेदपुर। शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा स्तनपान दिवस के उपलक्ष पर गालूडीह दारीसाईं गाँव सबर बस्ती में निशुल्क चिकित्सा शिविर टीवी और कुपोषण से ग्रसित लोगों के लिए लगाया गया, जिसमें सभी लोगों का चेकअप के साथ दवाई भी वितरण किया गया साथ ही डॉक्टर और ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा लोगों को जागरुक भी किया गया समय-समय पर दवाई और घरों की साफ-सफाई जरूरी है।नशामुक्त रहे पौष्टिक आहार का सेवन करे माताओं को स्तनपान के बारे में भी जागरूक किया गया की 6 माह तक बच्चों को स्तनपान अवश्य कराएं।
इस शिविर को संपूर्ण रूप से पूरा करने में ट्स्ट के अध्यक्ष सुनील सहाय, महासचिव खुशबु कुमारी, संयुक्त सचिव सोनम श्रीवास्तव, संगठन सचिव चंदना रानी, विजया लक्ष्मी, गौरी कुमारी, उर्मिला देवी, अंजू मुखी, नितेश सहाय अन्य सदस्य उपस्थित रहें साथ ही अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।