FeaturedJamshedpurJharkhand

अखिल झारखंड छात्र संघ के बैनर तले मानगो गोलचक्कर पर JAC चैयरमेन का पुतला दहन:जमशेदपुर

आज अखिल झारखंड छात्र संघ के बैनर तले मानगो गोलचक्कर पर JAC चैयरमेन का पुतला दहन किया ओर पटमदा जल्ला कॉलेज में भी जोरदार हंगामा किया गया जिसका नेतृत्व कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने किया। इस दौरान संघ के विकास रजक ,दीप सिंह ,प्रिंस कुमार ,बी . मेहरा , रूपा कुमारी ,एवम सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थी।


छात्र आजसू ने किया सवाल –
■ 11 वी में प्राप्त अंक का दुगना अंक ओर कॉलेज के द्वारा भेजे गए अंक को जोड़कर मार्कशीट भेजना था तो फिर पास छात्र फेल कैसे हुए?
■जो छात्र 1-2 वर्ष पूर्व 12 वीं में फेल हुए थे और इस बार 2021 मे उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा तो उनको भी फेल कर दिया गया , उनका मार्क्स का तुलना किस आधार पर किया गया है जबकि 2 -3 वर्ष पूर्व 11वीं में पास होने और मार्क्स शीट देने की वैधता नही थी तो अभी ऐसे छात्रों का क्या होगा ?
■जो छात्र 11 वीं में अच्छा मार्क्स प्राप्त किये थे तो फिर किस आधार पर उन्हें 12 वीं में 3rd डिवीजन कर दिया गया है इस गलती के कारण उसका शैक्षणिक भविष्य क्यो खराब किया जा रहा है।
JAC के पदाधिकारी ओर डीओ को देना होगा कि किस मापदंड के अनुसार 12 वीं की मार्किंग की गई है। अगर JAC के द्वारा 72 घंटे के भीतर छात्र हित मे फैसला नही लिया गया तो झारखण्ड एकेडमिक कॉउंसिल का घेराव किया जाएगा। हम सैकड़ो छात्रों के साथ जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button