झामुमो नेता प्रमोद लाल ने गोलमुरी पार्टी कार्यालय में किया झंडातोलन
जमशेदपुर। 73वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गोलमुरी स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई । इस अवसर पर वहां छोटे बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक एवं चॉकलेट का वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही साथ झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल ने अपने संबोधन में कहां राज्य की जनता को पेट्रोल पर 25 रुपए की सब्सिडी प्रदान करने हेतु नेतृवकरता माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आभार।
प्रमोद लाल ने कहा की गणतंत्र दिवस के मौके यह कहना मेरे हर्ष की बात है कि आज झारखण्ड प्रदेश स्वास्थ्य, शिक्षा, उत्पान्दं, कृषि, रोजगार-व्यापार, महिला सशक्तिकरण, गरीब मूलवासी, आदिवासी-दलित -पिछड़ों के अधिकार आदि के दिशा में नयी सोच के साथ सधे क़दमों से आगे बढ़ा है। जैसे-जैसे हम सम्पन्नता की ओर बढ़ेंगे राज्य के अर्धसंपन्न वर्गों को भी छुएंगे। मुझे आशा है कि हम ऐसे ही नेक मंशे के साथ निश्चित ही झारखण्ड को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाने में सफल होंगे।