FeaturedJamshedpur

मानगो क्षेत्र में 3000 स्ट्रीट लाइट की जरूरत, कांग्रेस नेता ने अंसार खान ने की मंत्री बन्ना गुप्ता से मांग

जमशेदपुर। सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सचिव एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य मौलाना अंसार खान ने झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा आवासीय कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने कहा मानगो क्षेत्र में काफी जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगा हुआ नहीं है। बरसात होने के कारण रात में स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण बस्ती में अंधेरा होने की वजह से लोगों का चलना फिरना दुश्वार हो गया है। अंधेरा रहने के कारण चोरी नशाखोरी की वारदातें हमेशा होती रहती हैं। मानगो क्षेत्र में कम से कम 3000 न्यू स्ट्रीट लाइटों की आवश्यकता है। लाइट आने पर जल्द से जल्द मानगो क्षेत्र में नई लाइट लगवाया जा सके। जिससे बस्ती वासियों को अंधेरों से छुटकारा मिल सके। इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंसार खान को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे जल्द पूरी कर दी जाएगी, क्योंकि जनता की समस्या सर्वोपरि है।

Related Articles

Back to top button