FeaturedJamshedpur

भाजपा नेता विकास सिंह ने गणतंत्र दिवस पर मानगो में किया झंडातोललन

जमशेदपुर। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो के प्रहलादनगर बुद्धा एकेडमी, आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय, संकोसाई खड़िया बस्ती, भारतीय प्रशासनिक जन सुधार के कार्यालय महावीर कॉलोनी, पारस नगर , आजाद नगर भाजपा कार्यालय, कुंवर बस्ती चाणक्यपुरी के पास झंडा तोलन का राष्ट्रध्वज को सलामी दिया । विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा की भारत को आजादी दिलाने से ज्यादा कठिन कार्य था भारत में गणतंत्र की स्थापना करना । क्योंकि भारत में अनेकों वर्षों से राजतंत्र रहा । पहले राजाओं ने राज किया, मुगलों का शासन रहा , फिर अंग्रेजों का जुल्म रहा । इतने वर्षों का राजतंत्र खत्म करके लोकतंत्र का स्थापना करना एक चुनौती भरा काम था । इस चुनौती भरे काम को बाबा भीमराव अंबेडकर ने 1950 ई.पूरा कर विश्व में सबसे खूबसूरत लोकतंत्र स्थापित किया । गणतंत्र दिवस भारत का सबसे बड़ा महा पर्व है आज झंडा तोलन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा प्रधान, रामेश्वर मुर्मु, कैलाश बिरुवा, सुरेंद्र प्रसाद, दर्श चौधरी, मुकेश पांडे, हेमंत सिंह, बाला प्रसाद, मोहम्मद निसार अहमद, फातिमा शाहीन, सुरेश प्रसाद, सोनू प्रसाद, गोबिंद राव, मनोज ओझा ,राम सिंह कुशवाहा, प्रवीण सिंह, छोटेलाल सिंह, मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Back to top button