FeaturedJamshedpur

झारखंड में भोजपुरी भाषा भाषा की बेजती बर्दाश्त नहीं होगी :श्रीनिवास तिवारी

जमशेदपुर। सोमवार को विश्व भोजपुरी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भोजपुरी हमार माई हई और ई पर उँगली उठी ई बर्दास्त ना होइ,जिन्होंने वृहद झारखण्ड के सपने देखे थे वो तो मिला क्यों नही? राज्य निर्माण के 20 वर्ष हो गये इन वर्षो में उड़ीसा बंगाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में आंदोलन कर अपने हिस्से क्यों नही ले लेते? लेकिन बिहार प्रदेश ने बड़ा दिल दिखाया है और आपसी भाई चारे के साथ इस क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिये झारखण्ड राज्य का निर्माण किया गया था लेकिन दुर्भाग्य है 21 वर्ष के शासन का जो अबतक स्थानीय नीति,नियोजन नीति नही बन पाई है और राज्य के विकासपथ को आगे बढाने का प्रयास होता है तो वैसे लोग विरोध शुरू कर देते है और बार बार भोजपुरी मगही पर सीधे प्रहार करने लगते है ऐसे लोग इस राज्य के बढ़ते विकास के पहिये को रोक पुनः राज्य को अंधेरे में धकेलने का काम करते है तिवारी ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भोजपुरी इस राज्य के क्षेत्रीय भाषा मे शामिल था है और रहेगा और इसके खिलाफ कोई भी बोलेगा तो भोजपुरी भाषा भाषी लोग चुप नही बैठेंगे,साथ ही 5 फरवरी से भोजपुरी समाज उग्र आंदोलन करने की रणनीति बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button