राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220124-WA0027-780x470.jpg)
जमशेदपुर। गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के दो क्लस्टर के दो क्लब में राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के तत्वध्यान में दिये गए निर्देशों को पालन करते हुवे सामाजिक दूरी एवं मास्क पहने हुए सभी AGYWs को गतिविधि में शामिल किया गया ।
सभी सम्मिलित AGYW की संख्या 12 जिसमे तेजस्विनी क्लब खुटाडीह की अनिता प्रमाणिक और तेजस्विनी क्लब बागेबस्ती की कुंती लोहार ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, और तेजस्विनी क्लब खुटाडीह की प्रिया प्रमाणिक और तेजस्विनी क्लब बागेबस्ती की मून महतो ने बालिका निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसे सफल बनाने में जिला समन्वयक श्री हितेश मेहता एवं प्रखंड़ समन्वयक जितेन्द्र चौधरी ,छेत्र समन्वयक श्रीमती ग्लोरिया पूर्ति एवं कृष्णा दवाड़ी , संकुल समन्वयक दिव्या बाग, पूजा कुमारी एवं दिनेश कर्मकार ने अहम भूमिका निभाई।