परसुडीह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई
जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत परसुडीह विद्यासागर पल्ली एवं हलुदबनी सुभाषचंद्र बोस संघ क्लब मे स्वाधीनता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रतीमा पर समाज सेवी राजीव रंजन ने पुष्प चढाकर 125वाँ जंयती मनाये।नेताजी सुभाषचंद्र बोस आजादी की लडाई मे अहम योगदान रहा,इन्होंने युवाओं को एकत्रित कर आजाद हिन्द फोज की स्थापना कर जय हिन्द का नारा लगाकर आजादी कि लडाई की ऊर्जा सभी नवयुवकों के दिलों मे जगाये। समाज सेवी राजीव रंजन ने बोले आज हम सब नवयुवकों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस से सीख लेकर समाज के प्रति होने वाले अन्याय एवं अधिकार की लडाई लडने के लिए आगे आना होगा।इस जंयती मे हरेश सुनानी, बैजु टुडू, उदय दास,विपल्व कर,संतोष पुरी, रमेश कुमार, मंगल सोरेन, दिलीप दास,बबला,हेम्ब्रम,सरतुधन,बिटु,अर्जुन सुनडी, बदाह, अर्जुन माडी,बाबूलाल, बिजय गोप उपस्थित थे।