Share Market धड़ाम : Sensex 1546 अंक टूटकर बंद
Monday, January 24, 2022, 15:53 [IST]
जमशेदपुर। शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 1545.67 अंक की गिरावट के साथ 57491.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 468.10 अंक की गिरावट के साथ 17149.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,706 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 518 शेयर तेजी के साथ और 3,068 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
वहीं 120 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 252 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं।
इसके अलावा 68 स्टॉक अपने 20 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 266 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 937 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 14 पैसे की कमजोरी के साथ 74.56 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
*निफ्टी के टॉप गेनर*
सिपला का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 892.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 165.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
*निफ्टी के टॉप लूजर*
रिलायंस का शेयर करीब 100 रुपये की गिरावट के साथ 2377.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 798.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 442 रुपये की गिरावट के साथ 6931.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इनफोसिस का शेयर करीब 49 रुपये की गिरावट के साथ 1736.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईटीसी का शेयर करीब 62 रुपये की गिरावट के साथ 3771.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।