एबीएम कॉलेज में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती
जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा मुदिता चंद्रा ने कहा कि किसी भी महान व्यक्ति को याद करना तभी सार्थक होता है, जब हम उनके नक्शे कदम पर चलें। वहीं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह केयू ब्रांच कोऑर्डिनेटर डॉ आर के चौधरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और राष्ट्रहित में किए उनके कार्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज हमें उनके जन्मदिन पर राष्ट्र और समाज हित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके पर डॉ. जेपी नारायण, नवनीत कुमार सिंह, श्रीमती प्रिया सिंह, डॉ अंजुम आरा, उपेंद्र राणा, नफीसा खातून, प्रेमलता कुमारी, पल्लवी श्री, पूर्णिमा कुमारी, राधेश्याम तिवारी के अलावे एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र मुख्य रूप से उपस्थित थे।