FeaturedJamshedpur
कमलजीत के परिजनों को मिलने पहुंची सीजीपीसी
जमशेदपुर। कुवैत में घायल हुए टुइलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह के मकान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पहुंची। प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने परिवार से घटना की जानकारी ली। परिजनों को सीजीपीसी की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुखे ने परिजनों को कहा कि अगर कमलजीत से वहां के प्रबंधक बात नहीं करा रहे हैं, तो घबराने की जरुरत नहीं है। कुवैत में टाटा शहर के बहुत से लोग रहते हैं। शीघ्र ही सीजीपीसी उनसे संपर्क कर उन्हें कमलजीत के पास भेजेगी। इस दौरान अमरजीत सिंह अंबे, हरदयाल सिंह, जसबीर सिंह पदरी भी मौजूद थे।