FeaturedJamshedpur
साकची में सुरभि शाखा ने बांटी खिचड़ी
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय कार्यकम के दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकम आनंद सबके लिए के तहत हावड़ा ब्रिज के पास की बस्तियों और साकची मनोकामना मंदिर के पास खिचड़ी का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व एवं सचिव कविता अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें शाखा सदस्य प्रीति बुधिया, मुस्कान अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, वर्षा चौधरी, पिंकी केड़िया, बबली शाह, ऊषा चौधरी, पिंकी केडिया, सरोज बंसल, ममता अग्रवाल, प्रीति देबूका, रेखा शर्मा, रुचि बंसल, रजनी बंसल, सोनू मुनका आदि का सहयोग रहा।