FeaturedJamshedpur
सुरभि शाखा ने काशीडीह बस्ती में बच्चों को कराया नाश्ता
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा अपने स्थापना दिवस (20 जनवरी) के अवसर पर आयेजित सात दिवसीय कार्यकम का शुभारंभ मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को किया गया। सुरभि शाखा की महिलाओं द्धारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए काशीडीह बस्ती में जरूरतमंद 82 बच्चों के बीच शाम का नाश्ता वितरण किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में शाखा सचिव कविता अग्रवाल, पिंकी छावछारिया, पिंकी रिंगसिया, ममता अग्रवाल (टेल्को), उषा चौधरी, कविता अग्रवाल (सीतारामडेरा), राशिका अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल एवं संगीता मोदी के सहयोग से संपन्न हुआ। मौके पर अध्यक्ष मनीषा एवं सचिव कविता ने कहा कि मकर सक्रांति पर्व में दान पुण्य का बहुत महत्व होता है। इस दिन जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वालों को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।