FeaturedJamshedpur
रविवार को यहां मिलेंगे कोविड टीका
जिले में रविवार को शहरी क्षेत्र में 18+ व 45 + दोनों आयु वर्ग के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ 18+ के लिए टीकाकरण सन्चालित किया जाएगा ।
Urban Vaccination microplan(COVAXIN)
शहरी क्षेत्र में 18-44 आयु वर्ग के लाभुकों को 2 सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग द्वारा कोवैक्सिन का दूसरा डोज दिया जाएगा। वहीं, 45+ आयु वर्ग में वॉक इन मोड में 2 सेंटर पर कोवैक्सिन का दूसरा डोज दिया जाएगा।
Rural Vaccination microplan(COVISHIELD)
ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ 18-44 आयु वर्ग के लाभुकों को 6 सेंटर पर वॉक इन मोड में कोविशिल्ड का दोनों डोज दिया जाएगा।