FeaturedJamshedpurJharkhand
घाटशिला के बागुड़िया में शहीद सुनील महतो की जयंती पर विधायक ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा के बागुड़िया मे पूर्व सांसद वीर शहीद सुनील महतो के जन्मजयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्थानीय लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन, झामुमो नेता लालटू महतो, कालिपोदो गोराई, झामुमो नेता गोपाल महतो, पार्सद तुलसी मुर्मू, मुखिया उकील हेमब्रम, अंकित सिंह, सोमनाथ मुख़र्जी एवम अन्य। मौके पर अतिथियों ने शहीद सुनील महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस मौक़े पर विधायक रामदास सोरेन एवं लालटु महतो के द्वारा ग्रामीणों के विच मे मास्क का वितरण किया गया।