मारवाड़ी सम्मलेन की मदद से अब आगे पढ़ सकेगी छात्रा
जमशेदपुर। विगत 2 साल तक स्कूल फीस जमा नहीं होने के कारण सोनारी की रहने वाली मारवाड़ी समाज की एक छात्रा का नाम स्कूल से काट दिये जाने की जानकारी मिलने पर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मलेन आगे आया और चेक के माध्यम से बकाया स्कूल फीस 14810 रूपये जमा करा दिया गया हैं। अब छात्रा अपनी पढाई जारी रखकर आगामी परीक्षा में शामिल हो सकेगी। वर्तमान सत्र में जिलाध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में यह प्रयास है की अपने समाज का कोई भी छात्र/छात्रा सुविधाओ के आभाव में पढाई से वंचित नहीं रहे। इस मामले को संगठन के संज्ञान में लाने एवं सहयोग करने में श्याम सुंदर, बलराम अग्रवाल, विनोद देबुका, छीतरमल धूत एवं शंकरलाल अग्रवाल का योगदान रहा। जिला महामंत्री अरुण गुप्ता एवं जिला पदाधिकरी महाबीर अग्रवाल (मुन्ना) ने समाज बंधुओ से आग्रह किया है कि जिला द्वारा निर्मित शिक्षा कोष में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करे, ताकि जरूरतमंदों की समय पर मदद किया जा सके। शिक्षा कोष में सहयोग हेतु अध्यक्ष अशोक मोदी, महामंत्री अरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक चौधरी से संपर्क कर सकते है।