FeaturedJamshedpurJharkhand
गोलमुरी मथुरा बागान में अपराधियों ने महिला को मारी गोली जांच में जुटी पुलिस।
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र गड़ाबासा मथुरा बगान में अपराधियों ने सरेशाम फायरिंग की। इस घटना में सुनीला शर्मा नामक महिला के पेट के पास गोली लगी है। उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी तमिल एम वानन व गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी। बताया जाता है सुनीला देवी नामक महिला घर के बाहर टहल रही थी। उसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी और गोली सीधा महिला को जा लगी। स्थानीय निवासियों के अनुसार 1 युवक था जिसने घटना को अंजाम दिया है पुलिस घटना के कारणों सहित इससे जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है। उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि अपराधी कितनी संख्या में थे और उनकी मंशा क्या थी। आगे मामले की जांच की जा रही है।