तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। प्रखंड तांतनगर में अवस्थित मॉडल स्कूल में चाहर दीवारी निर्माण, बहुउद्देशीय हाॅल निर्माण, खेल मैदान निर्माण का शिलान्यास बुधवार को सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा एवं मझगांव के विधायक निरल पुरती के हाथों संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सरकार हमें शिक्षित करने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत है, हमें भी अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए आगे आने कि जरुरत है। गोप समाज का शमशान नजदीक में रहने के कारण गोप समाज द्वारा शमशान पर अतिक्रमण के भय को दूर करने के लिए मंच से सांसद श्रीमती कोड़ा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामलें पर उचित जांच कर जमीन का सीमांकन जल्द कराने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि किसी के भावनाओं को कतई ठेस नहीं पहुंचाना है, कार्यक्रम में साथ उपस्थित रहे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर हेम्ब्रम, इंटक जिला अध्यक्ष लखन बिरुवा, प्रमुख सुनील सामड, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजुर, तांतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनन्द कुमार , महिला कांग्रेस नेत्री बालेमा कुई, आकाश पुरती, मुन्डा सुभाष बिरुली, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनबंधु बोयपाई, हरि गोप, निमाय हासदा, परमेश्वर गोप, भुलो कुंकल, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जवाहर बोयपाई , डेविड सिंह कलुण्डिया आदि ।