15 से 18 वर्ष के किशोरों को लगाई वैक्सीन
यूपी। सासनी 3 जनवरी सीएचसी सासनी में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोरोना टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण चिकित्सकों की देखरेख में किया गया।
एमओआईसी डा. एसपी सिंह ने बताया कि देशभर में आज से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। 15-18 साल की उम्र के बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सीएचसी सासनी पर भी वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लग गई।ं आज से इस बड़े मिशन की शुरुआत हुई है। जिससे हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। उन्होनें बताया कि हालांकि टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। सोमवार को सौ से भी अधिक बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी गई। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अलावा बच्चे सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा। टीकाकरण के दौरान एमओआईसी के साथ सुनहरी लाल, अंशु एनसीडी, प्रदीप कुमार एनएमए, इंद्रा शर्मा एएनएम, कल्पना शर्मा, दुर्गश कुुमारी, शालू, आदि मौजूद थे।
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस