एसएचओ ने की व्यापारियों के साथ बैठक
यूपी। सासनी 3 जनवरी कोतवाली परिसर में एसएचओ सत्येंद्र सिंह ने क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की जिसमें आमिक्राॅन और बढ़ते कोरोना को लेकर सतर्कता और बचने के उपायों के बारे में चर्चा की ।
एसएचओ ने कहा कि जिस प्रकार देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप फिर से पनप रहा है। उसे लेकर सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। कस्बा या गांव में कहीं भी यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके बारे में फौरन पुलिस को इत्लाह करनें। जिससे अफवाह फैलाने वले के प्रति कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपराधी किस्म के लोगों के बारे में भी समय-समय पर जानकारी देने और उनकी गतिविधियों के बारे में बताने की बात कही। वहीं उन्होंने लोगों से विभिन्न बातों पर चर्चा करते हुए लोगों से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, ध्रुव शर्मा, दीपेश शर्मा,मोहन लाल सराफ, प्रमोद गर्ग, विपिन कुमार, मुनेश कुमार, कमल वाष्र्णेय, योगेश गुप्ता, अंकित शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, विमल, भीष्मपाल सिंह, विमल कुमार, रामकन्हैया शर्मा, मोहन वाष्र्णेय, भू प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद थे
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस