पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियों को किया गिरफ्तार
यूपी /सासनी। कोतवाली पुलिस ने 3950 रुपए एवं एक ताश की गड्डी सहित बड़ी सब्जी मंडी में जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया।
हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव मय एसआई विपिन कुमार यादव मय पुलिस फोर्स के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि कुछ जुआरी सासनी की बड़ी सब्जी मंडी में जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो जुआ खेल रहे जुआरी पुलिस की गाड़ी को देख भागने लगे तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर भाग रहे चार जुआरी सोनू पुत्र मस्तराम निवासी गधा खेड़ा, प्रमोद पुत्र कालीचरण निवासी अजरोई, कैलाशी पुत्र रामगोपाल निवासी बिजहारी, बॉबी पुत्र चरण दास निवासी बंधानु थाना सासनी जनपद हाथरस को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ कोतवाली ले आई। जहां पर चारों जुआरियों की जामा तलाशी में पुलिस को 3950 रुपए एवं एक 52 ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने चारों जुआरियों के खिलाफ थाना सासनी पर जुआ एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करी।
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस