FeaturedJamshedpur

मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर अंसार खान ने मानगों में बांटे 1,000 सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार करोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य अंसार खान के नेतृत्व में आज दूसरे दिन मानगो मार्केट, और सब्जी मार्केट,मैन रोड डिमना रोड राहगीरों को इन क्षेत्रों में 1000 मास्क वितरण किया गया। अंसार खान ने कहा मांगो मार्केट के अंदर दुकानें खुली हुई है और मास्क पहने हुए नहीं है और जो ग्राहक आ रहे हैं उन्होंने उन्होंने भी मास्क नहीं पहना है और ना ही डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। सभी दुकानदारों को और ग्राहकों को मास्क देकर समझाया गया है मास्क पहने अपनी रक्षा करें दूसरों की भी रक्षा करें। और हर दुकानदार से बोला गया है बिना मास्क पहने हुए को कोई सामान ना देंl अंसार खान ने सभी से यह भी कहा जिन जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है वह तुरंत वैक्सीन ले ले, अंसार खान ने कहा तीसरी लहरों को देखते हुए माक्स वितरण लगातार किया जाएगा। आज माक्स सवितरण में शामिल हुए आरजू खान, मोहम्मद साकिब, रुकैया खातून,बबलू आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button