FeaturedJamshedpur

शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार समिति ने भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा को सौंपा ज्ञापन, भालूबासा की दुकानों के आवंटन में गलत सर्वे का लगाया आरोप

आज शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार समिति की और से प्रतिनिधिमंडल राजेश प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता सह संयोजक पूर्वी विधानसभा अजय सिन्हा से भेंटकर विधायक सरयू राय को प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि हमारी मांग है कि भालूबासा चौक पर बनी 53 दुकाने जिनका सर्वे सही तरीके से नहीं किया गया है कोई भी दुकानदार के पास ठोस प्रमाण नहीं है। जेएनएसी का कहना है जो सर्वे किया गया वह सही है लेकिन हमें आपत्ति है 53 दुकानों के आवंटन के लिए लाभुको की जो सुची तैयार कि गई है उनमें ज्यादातर दुकानदार नहीं है, वे राजनीतिक दल के लोग हैं वहां दो राजनीतिक दलों का कार्यालय भी हुआ करता था पांच कार्यालय दो राजनीतिक दलों का था कार्यालय थे। जेएनएसी ने किस प्रकार की सर्वे की जो इस बात को पता नहीं लगा है राजनीतिक दल के कार्यालय थी या नहीं जिसका प्रमाण हमारे पास है उन लोगों को सर्वे के दौरान दुकानदार बना जोड़ दिया गया जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और असल दुकानदार को छोड़ दिया गया है उनको दुकान आवंटन करने का निर्णय लिया गया है जो सरासर गलत है हमारी समिति ने सर्वप्रथम यहां पर दुकानदारों के आवंटन में भालुबासा में जो गड़बड़ी हुई थी उस को उजागर करने का काम किए और माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सरयू राय जी से मिलकर उनको सारी जानकारी दी है और उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जेएनएसी को आदेश दिया गया उन सभी को चाबी को वापस लिया जाए फिर से सर्वे किया जाए और जो भी दुकानदार सही और असली है उन्हें ही दिया जाए और जिनका उजड़ा हुआ है जिनको अतिक्रमण के दौरान हटाया गया। प्रतिनिधि मंडल में मिलने वालों में से राजेश प्रसाद चेतन मुखी, मुन्ना मुखी, बादल मुखी, जीतू मुखी, कबीर मुखी थे। इससे पूर्व हम लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी महोदय धालभूम जमशेदपुर से भी भेंट किए और उनको भी एक मान मांग पत्र सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button