राज्य के सभी जिलों में होगा मोर्चा का विस्तार गठन के दो वर्ष पूरे, समीक्षा बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
जमशेदपुर। झारखंड एकता मोर्चा के गठन के दो वर्ष पूरे होने पर कदमा शास्त्रीनगर स्थित सामुदायिक भवन में समीक्षा बैठक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर बतौर अतिथि पूर्व डीएसपी अमिश खान, जेड कमाल, अजमेरी खान, ज़ाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे.
बैठक में मोर्चा द्वारा अबतक किये गए कार्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व भविष्य में की जानेवाली कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई. आफताब खान ने बताया कि सभी ने संगठन विस्तार पर जोर दिया. जल्द ही राज्य के सभी 24 जिलों का दौरा कर वहां की समस्याएं सुनी जाएगी. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए इसका लाभ लेने का आग्रह किया जाएगा. वर्तमान में राज्य के सात ज़िलों में कमिटी गठित हो चुकी है और अन्य जिलों में गठन की प्रक्रिया चल रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हुई.
बैठके में आफताब खान के अलावा रिंकू सिंह, सुभाष कुमार मित्तल, आमिर खान, कमाल खान, हसन खान, चंद्रधर शोयब खान, औरंगजेब, आरजू, मो. जूली, मो. यूसुफ, मो. यासीन सहित कई सदस्य मौजूद थे.