FeaturedUttar pradesh
अधिकार अपराध समाधान के तहत
नेहा तिवारी
प्रयागराज। अधिकार अपराध समाधान के तहत राष्टीय हेड कानूनी सलाहकार ,वकील शत्रुघन पाण्डेय ने प्रयागराज मे प्रदेश प्रमुख राजकुमार पाण्डेय ,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बंसत तिवारी, उत्तर प्रदेश को स्टाम्प और लेटर हेड प्रदान कर सम्मानित किया और सलाह प्रदान किया
राष्टीय हेड कानूनी सलाहकार ,वकील शत्रुघन पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के समाज को जागरूक करने व उनकी मदद कैसे करे, इस पर सलाह प्रदान किया गया। और साथ मे राजकुमार पाण्डेय और बंसत तिवारी ने भी समाज के प्रति अपनी भूमिका दिखाई और उनके प्रति अपने विचार रखे और कहा कि समाज मे अच्छा व्यवहार बना कर रखे गरिबो की अधिकार अपराध समाधान संस्था हर तरिके से मदद करेगी।