FeaturedJamshedpur
टुसू पर्व को लेकर केंद्रीय कालिंदी समाज की बैठक आयोजित
जमशेदपुर। केंद्रीय कालिंदी समन्वय समिति के द्वारा अग्नि जनवरी में टूशु शाह मिलन समारोह को लेकर के एक बैठक एग्रीको ट्रांसफर ग्राउंड में प्रदीप साल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से मुख्य संरक्षक ताराचंद कालिंदी प्रवक्ता दिलीप कालिंदी मीडिया सेल के अध्यक्ष संतोष कालिंदी सहसंयोजक राजा कालिंदी सुंदर नगर राजा कालिंदी टू व्हीलर डूंगरी मांगो से अमित कालिंदी बाबूडी से लव कालिंदी महादेव कालिंदी बबलू कालिंदी राकेश कालिंदी तेज नारायण गोपाल कालिंदी बगुणहतु तुलसी कालिंदी भारती कालिंदी आदि लोग उपस्थित थे बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में आयोजन किया जाएगा।